नाम बदल लेने से तुम्हे लगता है
चैप्टर 15 नाम बदल लेने से तुम्हे लगता है
अब तक आपने पढ़ा श्रेया गीता को धमकाती है राहुल रिहान अपने दोस्त से मिलने चले जाते हैं गौरी और अबीर श्रेया की तारीफ करते हैं तभी उन्हें किसी की आवाज आती है हैप्पी बर्थडे मिस्टर रायजादा
अब आगे
हैप्पी बर्थडे मिस्टर रायजादा, सब पिछे मुड़ कर देखते हैं तो वहाँ शौर्य खड़ा था, अबिर मुस्कुराते हुए कहते हैं " थैंक्यू मिस्टर सिंघानिया, आप आए मुझे खुशी हुई"
शौर्य मुस्कुरा कर कहता है "मिस्टर अबिर आपसे मिलकर अच्छा लगा" फिर श्रेया की तरफ इशारा करते हुए कहता है "वैसे ये मैडम कौन है"
श्रेया शौर्य से अपनी नज़रें ही नहीं हटा पा रही थी.... आखिर वो लग ही इतना हैंडसम रहा था। अबिर कुछ कहता उससे पहले ही गौरी कहती है "ये मेरी दोस्त है श्रेया" शौर्य उसकी तरफ हाथ बढा देता है "हैलो मिस श्रेया" अबिर कुछ कहता तभी रिहान आकर शौर्य का हाथ पकड़ लेता है और मुस्कुरा कर कहता है " हैलो सर माफ किजिए लेकिन ये किसी से हाथ नहीं मिलाती है" फिर वो श्रेया को देख कर कहता है "प्रिंसिमा घर चले" श्रेया हा कह देती है"
"एसे कैसे अभी तो पार्टी बाकी है, और अभी तो डांस भी बाकी है" गौरी कहती है तो रिहान कहता है "तो मिस ब्यूटीफुल आप हमारी मा का ध्यान रखना हम चलते हैं ,कल हमे जाना है तो पैकींग करना है बाए" वो दोनों सबसे मिलकर चले जाते हैं।
शौर्य को जाने वाली बात पर बहुत गुस्सा आता है, सब बातें करने लगते हैं वही महेंद्र भी अबिर से मिलने आता है सब बात करने लगते हैं, अबिर अनाउंस करता है "थोड़ा डांस हो जाए" सभी कपल अपने पार्टनर के साथ डांस करने लगते हैं" श्रेया खड़ी सबको डांस करते देख रही थी ,शौर्य उसके पास आता है और उसके बगल ने खड़ा हो जाता है और सामने देखते हुए उससे कहता है "क्या लगा था नाम बदल दोगी शहर बदल दोगी तो मैं पहचान नहीं पाऊंगा मिरा"
वो मीरा पर जोर देते हुए कहता है
"अब तुम कही नही भाग पाओगी क्योंकि मैं तुम्हें कहीं नहीं जाने दुंगा"
दुसरी तरफ कोई और भी था जो मिरा को यहाँ देख एक खतरनाक मुस्कान के साथ वहा से निकल जाता है यहाँ "शौर्य मिरा को अपने साथ डांस करने के लिए ले आता है और गाना शुरू होता है".... (यहां से मीरा का असली नाम शुरू होगा)
शौर्य का एक हाथ मिरा की कमर को मजबूती से पकड़ रखा था मिरा उससे छुटने की कोशिश करती है तो शौर्य कहता है "अगर तुमने छुटने की कोशिश करना बंद नहीं किया तो मैं यही तुम्हे किस करने वाला हुं" उसकी बात सुन मिरा शांत हो जाती है क्योंकि उसे मालूम था वो कर सकता है
शौर्य मिरा की आंखों में देखते हुए डांस कर रहा था।
शौर्य के हांथों ने मिरा की कमर को मजबूती से पकड़ कर अपने आप से चिपका रखा था
शौर्य मिरा के हाथों पर अपने हाथ निचे से उपर की तरफ लाता है और गरदन पर लाता है मिरा उसके एसे छुने से सिहर रही थी
अबिर रोकने जा रहा था तो रंधीर ने उसे रोक दिया "रहने दो अबिर इनकी कहानी पुरानी है"
शौर्य अपने हाथ उसकी कमर से होते हुए उसकी पिठ पर ले आता है और उसके उपर झुकते हुए उसे गोल घुमा कर अपने और करीब कर लेता है
फिर उसे घुमा कर उसकी पिठ अपने सिने से सटा लेता है और उसके पेट पर हाथ घुमने लगता है अब मिरा उससे छुटने की कोशिश करने लगती है शौर्य आज मीरा को छोड़ने के मूड में बिल्कुल नहीं था, वही सब ये सोच रहे थे की शौर्य जैसा हैंडसम और अमीर इंसान एक खुद से उम्र में बड़ी औरत के साथ ऐसा रोमेंटिक डांस कर क्यों रहा था।
"अब मिरा बरदाश्त नहीं कर पा रही थी वो उससे दुर होती है और भाग जाती है उसे एसे जाते देख शौर्य उसके पिछे चला जाता है"
अबिर रंधीर से पुछता है "ये दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं" रंधीर उस तरफ जहां से वो दोनो गए थे देखते हुए कहता है टीनेजर का प्यार है"
अबीर कंफ्यूज होते हुए कहता है "लेकिन श्रेया जी एक बच्चे की मां हैं और मिस्टर सिंघानिया से उम्र में बहुत बड़ी है "
रणधीर कुछ नहीं कहता है और वो भी वहां से निकल जाता है....
मिरा कैब का इंतजार कर रहि थि, तभी वहाँ शौर्य आता है और उसे खिच कर एक कोने में ले जाता है और उसे दीवार से लगा देता है फिर घुरते हुए कहता है "बहुत शौक है तुम्हे भागने का, अब बस बहुत हुआ, अब मैं भी देखता हूँ तुम कैसे मुझसे दूर जाती हो"
मिरा से अब उसकी जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं हो रही थी वो गुस्से में उसपर चिल्लाते हुए कहती है "किस हक से तुम मुझे रोकोगे, रिश्ता क्या है हमारा, और एक बात मिरा मर चुकी है ,मै श्रेया हूँ और ये श्रेया एक बच्चे की माँ है तो बेहतर होगा तुम मुझसे दूर रहो"
वो शौर्य को हटा कर जाने लगती है, शौर्य उसे दुबारा दिवार से लगा देता है और किस करने लगता है, उसकी इस अचानक से किस करने से मिरा शौक हो जाती है वो उसे मारने लगतीं है तो शौर्य उसके दोनों हाथों को अपने एक हाथ से पकड़ कर उपर कर देता है और एक हाथ से उसकी कमर पकड़ लेता है, उसकी किस मे गुस्सा मिरा महसूस कर रही थी जब मिरा की सांस उखड़ने लगती है तो शौर्य उसे छोड़ देता है लेकिन दुर नही होता है
और गुस्से में लेकिन धीमे आवाज में कहता है "मैं प्यार करता हूँ तुमसे तबसे जब पहली बार देखा था, तुम्हारे नाम बदल लेने से ये बालो को सफेद कर लेने से ,अगर तुम समझती हो कि तुम मुझसे दूर जा सकती हो तो ये अपने दिमाग से निकाल दो और अब तुम समझ गई होगी की मेरा तुमसे क्या रिश्ता है"
मीरा अपनी नम आंखों से उसे देखते हुए कहती है "मेरा एक बेटा है शौर्य ,मै वो मिरा नहीं जिसे तुम प्यार करते थे"
शौर्य अपनी पकड़ मजबूत कर देता है और कहता है "पहली बात प्यार करता था नहीं प्यार करता हूँ, और दुसरी बात वो तुम्हारा बेटा तो है नहीं, और 10 साल पहले उस दिन एसा क्या हुआ था जो तुम अचानक गायब हो गयी मैं ये पता लगाकर रहुंगा"
फिर उससे थोड़ा दूर होते हुए कहता है "चलो घर छोड़ देता हूँ"
मिरा उसके साथ घर चली आती है शौर्य सामने देखते हुए कहता है "रिश्ता क्या है हमारा ये बहुत जल्द बता दुंगा और भागने की कोशिश भी मत करना" इतना कहकर वो वहां से चला जाता है"......... "मिरा घर आती है तो रिहान उसे परेशान दिखता है मिरा पूछती है "क्या हुआ रिहान तूम सोये नहीं राहुल कहाँ है"
रिहान अपनी नम आंखों से उसे देखते हुए कहता है "पता नहीं प्रिंसिमा ,बाहर गया था आया नहीं अभी तक" उसकी बात सुन मिरा घबरा जाती है उसके हाथ कांपने लगते हैं".....
अगर श्रेया ही मीरा है तो क्यों वो शौर्य से दूर भागना चाहती है ? क्या शौर्य पता कर पायेगा 10 साल पहले का राज? कहां गया राहुल? जानने के लिए पढ़ते रहिए मेरी कहानी "एक मां ऐसी भी"
.......... बाय बाय.......
वानी #कहानीकार प्रतियोगिता
Abhilasha Deshpande
13-Aug-2023 10:30 PM
Nice part
Reply
अदिति झा
17-Jul-2023 11:57 AM
Nice 👍🏼
Reply
Gunjan Kamal
17-Jul-2023 01:56 AM
👏👌
Reply